Posts

Showing posts from December, 2020

नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ढेर सारा संपर्क और पहचान होना चाहिए

Image
 नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ढेर सारा संपर्क और पहचान होना चाहिए जी बिलकुल क्या आपको भी लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपके पास ढेर सारा संपर्क और आपकी पहचान होनी चाहिए? जी नहीं आपकी यह धारणा बिल्कुल गलत है  तो क्या आप जानना चाहेंगे क्या सही है  चलिए आगे बढ़ते हैं नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ढेर सारे संपर्क और पहचान की जरूरत नहीं है क्यूंकि यह जरूरी नहीं कि आपके सारे संपर्क आपके साथ जुड़ जाएं एक समान्य व्यक्ती पैदा होने से लेकर बड़े होने में जितने लोगों के संपर्क मे आता है चाहे वह दोस्त या रिश्तेदार, चाहे वह व्यापारी हो या प्रोफेशनल, चाहे वह सहपाठी हो या फिर पारिवारिक पहचान का सिर्फ इस समान्य पहचान के बल बूते पर ओ एक ठोस नेटवर्क खड़ा कर सकता है।  अनुभवी लोग कह्ते हैं कि ज्यादा करीबी लोग अक्सर इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देते हैं और तिरस्कार करते हैं वहीं दूर के लोग धैर्य से बात सुनते हैं और सम्मान भी देते हैं।  *** Search on Google for network marketing  Www.vapuh.blogspot.com नेटवर्क मार्केटिंग सीरीज    नेटवर्क मार्केटिंग में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए Follow करें नेटवर

दूध का दूध पानी का पानी । Network marketing

Image
 दूध का दूध पानी का पानी ।  Network marketing  नेटवर्क मार्केटिंग एक उम्दा व सैध्दांतिक व्यापारिक प्रणाली है परंतु फिर भी इसे लेकर आम लोगों के मन में इतनी ज्यादा शंकाएं व भ्रांतियां हैं, जितनी शायद किसी व्यापार को लेकर नहीं होगी।   Www.vapuh.blogspot.com Network marketing  हमने कई बार गहराई से सोचा देखा परखा कि अखिर क्यों इस प्रणाली के विपक्ष मे इतना कुछ कहा जाता है काफी विचार और अध्ययन के बाद मैं यह कह सकता हूं कि ये भ्रांतियां निम्नलिखित हैं -  ये भ्रांतियां उन कंपनियों के द्वारा फैलाई गई हैं जिनके व्यापार को यह प्रणाली प्रभावित कर रही थी। यह भ्रांतियां उन फर्जी नेटवर्क कंपनियों के कारण पैदा हुई है जो गलत सिद्धांत और नीयत के साथ बाजार में आयीं थीं और हज़ारों लोगों के सपने से खिलवाड़ कर के चंपत हो गई या फिर उन्हें अपना कामकाज समेटना पड़ा। ये भ्रांतियां उन लोगों द्वारा फैलाई गई हैं जो इस व्यवसाय मे आधे अधूरे मन से उतरे थे और असफल हो गए।  ये शंकाएं उन लोगों द्वारा फैलाई गईं जो फटाफट अमीर बनने की नीयत रखते थे परन्तु सच्चाई जानते ही भाग खड़े हुए। Www.vapuh.bolgspot.Com Network marketing 

नींद की समस्या और ईलाज

 नींद की समस्या और ईलाज  आज कल की बीमारियो मे नींद की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, बुजुर्गों और युवा मे भी यह समस्या देखी गई है जिसका समय रहते ईलाज जरूरी है।  आज हम बात करेंगे कुछ  फैक्ट तथा तथ्यों पर जो पूरा का पूरा प्रमाणित है। दैनिक दिनचर्या  daily routine सबसे पहले हम यह देखते हैँ की आजकल लोगों की दिनचर्या कैसी चल रही है जिसके द्वारा हम जानेंगे  नीद की समस्या के बारे में। आइए देखते हैं  आज कल के बहुत लोग सुबह समय पर नहीं उठते और कुछ उठते भी हैं तो प्राणायाम योगा भी नहीं करते और न ही टहलते हैं जिसका पूरा प्रभाव उनकी जीवन शैली के अनुरूप उनके निद्रा में भी ज्यादा दिक्कतें झेलने के लिए आती हैं  मोबाइल फोन  भाई पूछिये ही मत सो कर उठे ही नहीं तभी मोबाईल पे अंगुली नाचने लगती है जो कि बहुत खराब प्रभाव डालता है.  गलत प्रकार का भोजन   junk food सबसे बड़ा कारण है जंक फूड जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद हानिकारक है.  ज्यादा तैलीय भोजन जो कि फैट को बढ़ाती हैं साथ साथ हमारे नीद पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं.  दैनिक दिनचर्या में खेल कूद न शामिल करना.  Workout के लिए नहीं समय निकालना.  हमेशा उल्टे सी